रविवार, 17 मार्च 2024

गोण्डा- शिक्षाक्षेत्र इटियाथोक के प्रावि0 भीखमपुरवा में मतदाता जागरूकता/ प्रतिभा सम्मान/ किचन शेड/ किचन गार्डेन उद्घाटन व वार्षिकोत्सव समारोह कल, डीएम/ एसपी/ बीएसए होंगे मुख्य अतिथि

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा-- जिले के शिक्षाक्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा ने अबतक असाधारण कार्य करते हुए छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए अनेकों कीर्तिमान स्थापित किये है। इसमें न सिर्फ विद्यालय परिवार अपितु बेसिक शिक्षा विभाग विभिन्न अवसरो पर गौरवान्वित भी हुआ है। इस विद्याालय से अभी तक चार छात्राओं ने "इण्डिया बुक आफ रिकार्डस" में अपना नाम दर्ज कराकर जनपद का मान बढ़ाया है। यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया की वर्तमान में विद्यालय ने एक बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ- साथ सृजनात्मक भौतिक परिवेश भी विकसति करने में सफलता हासिल की है। इसमें किचन शेड व किचन गार्डेन प्रमुख है। इस विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, किचन शेड व किचन गार्डेन उद्घाटन एवं वार्षिकोत्सव समारोह का भव्य आयोजन 18 मार्च को शाम 3 बजे से निर्धारित हुआ है। आयोजन मे बतौर अतिथि के रूप मे डीएम नेहा शर्मा के साथ एसपी विनीत जायसवाल और बीएसए प्रेमचन्द यादव को आमंत्रित किया गया है। प्रधानाध्यापक श्री मिश्रा ने बताया की आयोजन की तैयारियां विगत कई दिनों से चल रही थी जो लगभग पूर्ण हो चुकी है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।