दो टूक, गोण्डा- जिले की थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध देशी तमंचा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया की उ०नि० विवेक कुमार मौर्य मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे। इसी बीच मौहरिया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्ति ताराचन्द पासी पुत्र स्व० रामबदल पासी निवासी नये पुरीया दुल्हापुर थाना धानेपुर दिखाई दिया। तलाशी की गयी तो उसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा मय एक अदद कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।