लखनऊ :
महानगर में महिला सिपाही से भरे बाजार में छीनी सोने की चेन:डायल 112 कार्यालय में तैनात है।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना महानगर के बुध बाजार मे खरीदारी के लिए गई महिला सिपाही की बदमाश ने भरी बाजार चेन छीनकर फरार हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के सहारे बदमाशों की तलाश कररही है।
विस्तार :
लखनऊ रिजर्व पुलिस लाईन मे पुलिस क्वाटर मे रहने वाली महिला सिपाही सुधा डॉयल-112 में तैनात हैं। महानगर कोतवाली के पास लगने वाली साप्ताहिक बुध बाजार मे खरीदारी करने गई हुई थी जहाँ काफी भीड़ थी खरीदारी के दौरान महिला सिपाही सुधा से बदमाश चेन छीनकर फरार हो गए। भीड़ अधिक होने के नाते सुधा कुछ समझ नही पायी। घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई। पीडिता महिला सिपाही ने कोतवाली महनगर पहुचकर लिखित तहरीर दी।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।