उन्नाव :
कार मे मिली शराब की 134 पौवा,चालक गिरफ्तार।
दो टूक: उन्नाव जनपद के थाना हसनगंज इलाके मे अबकारी विभाग एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक कार मे विभिन्न ब्रान्ड के 134 पौवा व 02 हॉफ बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होने पर चालक को गिरफ्तार कर कार को सीज कर दिया।
विस्तार :
पुलिस के अनुसार उन्नाव पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशनमे लोकसभा चुनाव आचार संहिता का पालन कराने को लेकर थाना हसनगंज पुलिस टीम तथा आबकारी टीम क्षेत्र-04 के द्वारा मियागंज मार्ग ग्राम निन्देमऊ में शिवमंदिर के पास से संघन चेकिंग के दौरान एक कार UP 32 MC 1932 Venue से एक प्लास्टिक की बोरी जिसमें 8 pm के 99 पौवा ट्रेट्रा पैक 180 ml , रेड रसियन के 03 पौवे 180 ml ट्रेट्रा पैक , ब्लैक वकार्डी रम के 32 पौवे 180 ml, बोतल मेक डावल 02 अद्धी 375 ml प्रत्येक 42.8 v/yv विदेशी मदिरा की कुल मात्रा 24.495 ली0 की शराब बरामद होने पर कार चालक वेद जायसवाल पुत्र प्रेम कुमार जायसवाल निवासी आसीवन तरफ कादिरपुर थाना आसीवन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार कार चालक को स्थानीय थाने दाखिल करते हुए कार को सीज कर दिया गया है।गिरफ्तार युवक विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना हसनगंज प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकान्त मिश्रा,उ0नि0 बेचन यादव,.हे0का0 मृत्युजंय प्रसाद,सिपाही शाहेआलम। साथ में आबकारी टीम आबकारी इस्पेक्टर श्रीमती ज्योति अग्रवाल हसनगंज,हे0का0 रामप्रकाश दीक्षित, मौजूद रहे ।