लखनऊ:
कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप सहित बैग चोरी,15 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा।।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के रिंग रोड स्थित सरपोट गंज,तेलीबाग में एक दुकान के सामने खड़ी कार का शीशा तोड़कर टप्पेबाज ने सीट पर रखा लैपटॉप और उसका बैग चोरी कर फरार हो गया।घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन कर आंनलाईन एफआईआर कराने की सलाह देकर चलता बनी। इसके बाद पीडित ने 17 मार्च को पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर लिया।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक आशीष कुमार भट्ट, इन्द्रपुरी कालोनी, निकट-भोला खेड़ा पुलिस चौकी, कृष्णा नगर लखनऊ में रहते हैं निजी कम्पनी मे काम करते है।
उन्होंने बताया कि वह बीते 13 मार्च को लगभग 12.30 बजे काम से इण्टीरियर प्वाइंट की दुकान, सपोर्ट गंज तेलीबाग लखनऊ पर गये थे अपनी कार यूपी32 एन सी 7742 को दुकान के सामने ही खड़ी कर दी थी काम पूरा करने के बाद जब कार के पास वापस आए तो देखा कार का सीसा टूटा हुआ था। कार में रखा लैपटॉप एवं बैग कार से गायब था। इसकी सूचना तुरन्त 112 हेल्पलाईन पर दी पुलिस मौकी पर पहुंच कर सूचना दी वहां मौजूद पुलिस ने ई-एफ.आई.आर दर्ज करने को कहकर चली गई। उसके बाद घटना की सूचना लिखित तहरीर देते हुए थाने मे दी। वहां मौजूद दरोगा ने जॉचोपरांत कार्रवाई करने की बात कही लेकिन कार्यवाही नही की गई। मजबूर होकर पुलिस अधिकारी से फरियाद लगानी पड़ी और तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ है।