गुरुवार, 21 मार्च 2024

नोएडा, आज भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिनिधिमंडल की ग्रामीणों के घरों में बनी दुकानों में कामर्शियल मीटर लगाने व बेवजह बेवजह लोगों को परेशान कर रिश्वतख़ोरी के विरोध में विधुत विभाग के चीफ़ राजीव मोहन से उनके सैक्टर16 कार्यालय में सार्थक मीटिंग संपन्न हुई !!

शेयर करें:
नोएडा, भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रतिनिधिमंडल की ग्रामीणों के घरों में बनी दुकानों में कामर्शियल मीटर लगाने व बेवजह बेवजह लोगों को परेशान कर रिश्वतख़ोरी के विरोध में विधुत विभाग के चीफ़ राजीव मोहन से उनके सैक्टर16 कार्यालय में सार्थक मीटिंग संपन्न हुई !!
दो टूक :
नोएडा : राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी बीसी प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के ग्रामीणों के घरों में बनी दुकानों में कामर्शियल मीटर लगाने के विरोध हमने शुक्रवार को चीफ़ कार्यालय पर पंचायत का आयोजन किया था लेकिन चीफ सहाब के अपने आफिस में नहीं होने की वजह से उस दिन उनसे मीटिंग नहीं हो पाई थी तो प्रशासन ने आज उनसे मीटिंग कराई। जिसमें विधुत विभाग के चीफ राजीव मोहन ने कहा कि आप लोग निश्चित रहिए आप लोगों को परेशान नहीं किया जायेगा मौक़े पर मौजूद ज़िला गौतमबुद्ध नगर के सभी अधिशासी अभियंताओं को हमारे सामने निर्देश दिया कि बड़े शोरूम या बड़े कामर्शियल पर ही कार्रवाई की जाये । किसी किसान को परेशान ना करे कुछ समस्याओं का मौक़े पर ही निस्तारण भी कराया गया और कुछ समस्याओं का जल्द समाधान कराने का आश्वासन भी दिया । हम लोगों ने चीफ़ को बताया कि हमारा संगठन किसी भी क़ीमत पर अपने किसान भाइयों का शोषण नहीं होने देंगा। 
महानगर अध्यक्ष राजबीर मुखिया ने कहा चीफ़ सहाब ने हमारी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना जिससे सभी लोग सहमत हुए । अगर फिर भी कही से शिकायत मिली तो हम आंदोलन के लिए मजबूर होंगे ।
इस मौक़े पर मुख्य रूप से चौधरी बीसी प्रधान, ओमप्रकाश गुर्जर, राजबीर मुखिया, रिषी अवाना, अनिल बैसोया, महेश तंवर , दीपक यादव, जोगिंदर चपराना, रविन्द्र बैसोया, सरजीत कपासिया  ,अमित, अनिल प्रजापति, सतेन्द्र अधाना , पप्पी प्रजापति, सोनू कश्यप इत्यादि लोग मौजूद रहे ।