लोकसभा 2024 : गौतमबुद्धनगर नगर इस गुर्जर नेता पर अखिलेश ने जताया भरोसा, बनाया प्रदेश सचिव !!
नोएडा (उ.प्र) गौतमबुद्धनगर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा रहे हैं ,चुनाव से पहले सभी पार्टियां तैयारी में लगी हुई है, इसी बीच अखिलेश यादव ने गुर्जर चेहरा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता को बड़ी जिम्मेदारी सोपी है।
नोएडा गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले श्री जयकरण चौधरी जी को समाजवादी पार्टी का राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव का पद दिया है, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है , सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने श्री जयकरण चौधरी जी को प्रदेश कार्यकारिणी सचिव पद पर मनोनीत कर जिम्मेदारी सोपी है ।
श्री जयकरण चौधरी जी नोएडा के सेक्टर-35 स्थित ग्राम मोरना के रहने वाले है पिछले 32 वर्षों से समाजवादी पार्टी के साथ काम कर रहे हैं, इससे पहले भी चौधरी साहब पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं ।।
श्री जयकरण चौधरी जी ने हाई कमान का आभार जताया और कहा, "मुझे सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और जिला गौतमबुद्धनगर संगठन का बहुत बहुत आभार जताया है, पार्टी ने जो मुझे जिम्मेदारी सोपी है, उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा।।