आजमगढ़ :
फूलपुर में तहसील समाधान दिवस में आये 24 मामलो में से 4 का हुआ निस्तारण ।
इटकोहिया मे कचरा घर बनाये जाने की ग्रामीणों ने किया शिकायत।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़ के तहसील फूलपुर मे उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 24 प्रकरण आए जिसमें सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण किया गया । वही फूलपुर नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर कचरा घर पवई ब्लाक के इटकोहिया गांव में बनवाये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है ।
तत्काल निस्तारण उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह और तहसीलदार चमन सिंह के देखरेख में किया गया । उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने शेष मामलों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर समयावधि के शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया ।
तहसील दिवस में कुल 24 मामले आये ,जिसमे 4 मामलो का निस्तारण किया गया ।
फूलपुर नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर कचरा घर पवई ब्लाक के इटकोहिया गांव में बनवाये जाने के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील दिवस शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है । इटकोहिया गांव के प्रमोद कुमार यादव ,धरमु ,सुनील यादव ,विनोद यादव ,राहुल,चन्द्रेश ,इन्द्रेश ,चन्द्रशेखर यादव आदि का कहना है कि इटकोहिया गांव पवई ब्लाक में पड़ता है ,और नगरपंचायत का कचरा घर को गांव के मध्य में बनाया जा रहा है । जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां और प्रदूषण फैलेगा । ग्रामीणों ने विरोध करते हुए तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर कचरा घर न बनाये जाने की मांग किया है ।
फूलपुर तहसील के इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह, ,बीडीओ पवई इशरत रुमील, एसडीओ विद्युत विभाग विनोद कुमार यादव ,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव , राजेश पांडेय ,कानूनगो अशोक सिंह, नगर अधिशासी अधिकारी माहुल अवधेश मिश्र , बिक्रम कुमार , खण्ड शिक्षाधिकारी राजीव कुमार यादव ,इन्द्रेश कुमार यादव समेत अन्य लोग रहे ।