आजमगढ :
सकतपुर में 245 छात्राओ को वितरित हुआ स्मार्ट फोन।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जिला के फूलपुर तहसील के सकतपुर स्थित श्री बाबा बैजनाथ महाविद्यालय में सरकार के द्वारा भेजें गए 245 छात्राओ में स्मार्टफोन का वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया । इस दौरान स्मार्टफोन पाकर छात्राओ के चेहरे खिल गए ।
वही दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने वैदिक शिक्षा के महत्व पर व्याख्यान दिया ।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा , रूद्र प्रताप सिंह एवं प्रधानाचार्य राहुल सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । छात्राओ के द्वारा सरस्वती बन्दना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया । स्मार्टफोन वितरण के दौरान मुख्य अतिथि दैवज्ञ दुर्वासा मण्डल मुन्ना बाबा ने कहा कि गुरु के द्वारा दिया गया ज्ञान की ज्योति से पूरी दुनिया जगमगा रही है । जिस देश मे माता - पिता और गुरु का सम्मान होता है । वह देश निश्चित रूप से विश्वगुरु बनता है । वैदिक शिक्षा के सिद्धांतों पर आधुनिक शिक्षा आधारित है । आज के परिवेश में वैदिक शिक्षा जरूरी हो गया है ,क्योकि वैदिक शिक्षा से भारत पहले विश्वगुरु था । वैदिक शिक्षा को पूरा विश्व अपनाने लगा है । वैदिक शिक्षा में ही भारतीय संस्कृति समाहित है । वैदिक शिक्षा के महत्व का व्याख्यान सुनकर लोगों ने बीच बीच मे करतल ध्वनि से स्वागत किया । उन्होनें यह भी कहा कि आज भारत आधुनिक शिक्षा के साथ साथ वैदिक शिक्षा के तरफ आगे बढ़ रहा है । वेद और पुराणों में गणित और ज्योतिष के माध्यम से अनेक ग्रह ,नक्षत्र और लोकों की प्रमाणिकता मिलती है । जिसे आज का वैज्ञानिक भी स्वीकार करता है । इसलिए वैदिक शिक्षा का महत्व हमेशा रहा है ,और आगे भी रहेगा । जरूरत है वैदिकी शिक्षा के ज्ञानार्जन की । बिना गुरु के ज्ञान यह सम्भव नही है । इसलिए गुरु का महत्व बहुत ही विशाल होता है । अध्यक्षता रुद्र प्रताप सिंह एवं संचालन मनोज कुमार प्रजापति एवं आदित्य दुबे ने किया ।
इस अवसर पर रणविजय मिश्र ,कविता सिंह ,हेमलता सिंह,अखिलेश सिंह,अमित ,रवि ,लाल जीत ,अंजू यादव ,रानी मौर्य आदि रहे । प्रधानाचार्य राहुल सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया ।