रविवार, 31 मार्च 2024

गोण्डा- डीएम के सख़्ती का दिखा असर, इटियाथोक ब्लाक के करुवापारा गांव में 24 घंटे लगाई गई वन विभाग की टीम, हमलावर जानवर की हो रही तलाश

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा-- जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत करुवापारा गांव में कथित तेंदुए की दहसत से ग्रामीण भयभीत व परेशान है। जानवर के पकड़े न जाने से नाराज ग्रामीणों ने बीते शुक्रवार को सामूहिक रूप से गाँव मे प्रदर्शन भी किया था। सभी ने वनकर्मियों की कार्यशाली पर नाराजगी जताते हुए आलाधिकारियों से गांव में मौजूद तेंदुए जैसा दिखने वाले हिंसक जानवर को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाये जाने की मांग उठाई थी। उधर शनिवार को गाँव के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश ओझा ने आरोप लगाते हुए कहा था की जिम्मेदार वनकर्मी कुछ देर के लिए गाँव मे आते हैं और इधर उधर घूमकर वापस चले जाते हैं एवं तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहे है। मीडिया मे आई अनेक खबरों के बाद प्रकरण को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई हेतु डीएफओ को निर्देशित किया। डीएम के सख़्ती का असर रविवार को यहाँ देखने को मिला। करुवापारा गांव में अब 24 घंटे वन विभाग की टीम लगाई गई है और हमलावर जानवर की तलाश की जा रही है।

रविवार को विभागीय एसडीओ सुदर्शन, कुंवानो रेंजर जेपी गुप्ता, पंडरी कृपाल रेंजर शशांक शुक्ला, वन दरोगा सुभाष यादव, वन रक्षक सोनू शुक्ला व सम्बंधित वाचर टीम सहित गाँव मे पहुंचे और लोगो से इस बावत जरुरी जानकारी ली। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी और कहा की घरो से बाहर समूह मे लाठी डंडे के साथ ही निकले। कुंवानो रेंजर जेपी गुप्ता ने बताया की आलाधिकारियों के निर्देश पर निगरानी हेतु गाँव के आस पास कर्मचारियो की चौबीस घंटे ड्यूटी लगाई गई है जो की आठ -आठ घंटे के तीन सिफ्ट मे यहाँ भ्रमण करेंगे। उन्होंने कहा की हमलावर जानवर की खोजबीन हो रही है साथ ही जानवर के पहचान हेतु पदचिन्ह की तलाश तेज कर दी गई है।

गौरतलब है की बीते शुक्रवार को प्रदर्शन में शामिल गांव के सुनील दूबे, राम प्रसाद दुबे, सतीश दूबे, अवधेश पांडेय, निरंकार दुबे, सचिन दुबे, पप्पू, वकील, हर्षित, बालकराम समेत अन्य लोगों ने मीडिया को बताया कि करीब 15 दिन पूर्व गांव निवासी मंशाराम नाई पर फसल की रखवाली के दौरान एक तेंदुए ने हमलाकर उन्हें घायल कर दिया था। यह तेंदुआ तभी से गांव में मौजूद है और आए दिन गांव के लोगों को अलग- अलग स्थानो पर नजर आता है। पिछले दो सप्ताह के अंदर एक कुत्ता और एक नीलगाय को हमलाकर वह जख्मी भी कर चुका है। गांव के लोग तेंदुए की आमद से बेहद भयभीत नजर आये। ग्रामीणों ने बताया की खेती किसानी के लिए लोगों को समूह मे लाठी डंडे के साथ जान जोखिम मे डालकर घरो से बाहर निकलना पड़ता है। खेतों में काम करते वक्त किसानो को हमेशा तेंदुए का भय सताता रहता है। आतंकी जानवर का एक विडिओ भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जो यहाँ चर्चा का विषय बना है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।