गुरुवार, 21 मार्च 2024

लखनऊ :प्रॉपर्टी डीलर से हुई एक करोड़ 37 लाख ठगी,केस दर्ज।||Lucknow: Property dealer cheated of Rs 1.37 crore, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
प्रॉपर्टी डीलर से हुई एक करोड़ 37 लाख ठगी,केस दर्ज।।
जालसाज बाप बेटे ने दूसरों की जमीन को खुद की बता कर लिया सौदा।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कोतवाली
कृष्णानगर क्षेत्र में संचालित ड्रीम्ज इंफ़्रा वेंचर्स के मुख्य प्रबंध निदेशक ने बंथरा थाना क्षेत्र में रहने वाले पिता और पुत्रों पर दूसरों की जमीन को खुद का बता कर करोड़ो का सौदा कर रूपये हड़पने और वापस मागने पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को लिखित तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई । 
विस्तार
एलडीए कॉलोनी सेक्टर - बी कानपुर रोड़ कृष्णा नगर लखनऊ में स्थित ड्रीम्ज इंफ्रा वेंचर्स के मुख्य प्रबंध निदेशक समीर शेख पुत्र खादर शेख की माने तो दो वर्ष पूर्व सम्राट सिटी के निदेशक रुपेश चंद्रा व उनके भाई आशीष चंद्रा और पिता लक्ष्मी कान्त निवासी बंथरा ने बिजनौर के मिर्जापुर बेंती में लगभग 20 बीघा जमीन को खुद की बता कर प्रस्ताव रखा । रूपेश चंद्रा व आशीष चंद्रा और लक्ष्मी कांत के झांसे आए पीड़ित समीर शेख ने जमीन के बदले 11 लाख रूपये बतौर बयाना दे दिए । बयाना देने कुछ दिन बाद ही आरोपियों के द्वारा पैसे की मांग करने पर समीर ने अपने बैंक खाते से एक करोड़ 26 लाख रुपये दे दिए । पैसे देने की बाद जब पीड़ित ने जमीन के बैनामे के लिए कहा तो पिता और पुत्र मिलकर दो साल तक टरकाते रहे । पीड़ित द्वारा जानकारी हासिल करने पर कुछ माह पूर्व ज्ञात हुआ कि उपरोक्त स्थान पर आरोपियों की सिर्फ तीन बीघा ही जमीन है । खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास होने पर पीड़ित ने आरोपियों से अपना पैसा वापस माँगा तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे । आरोपियों की धमकी से आहत पीड़ित मुख्य प्रबंध निदेशक समीर शेख ने आरोपी पिता और पुत्रों से खिलाफ पुलिस सहआयुक्त से मदद की गुहार लगाते हुए लिखित तहरीर दी । ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के आदेश पिता और पुत्रो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है ।