लखनऊ :
साइबर जालसाज ने महिला के खाते से 45 हजार किया पार।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बाजारखाला
क्षेत्र मे रहने वाली महिला के खाते से जालसाजों ने धोखाधड़ी कर खाते से 45 हजार रुपए निकाल लिया। मोबाइल पर मैसेज आने पर जानकारी हुई तो पीडिता ने साइबर क्राईम सेल थाने और स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत किया।
विस्तार :
थाना बाजारखाला के ऐशबाग मिल रोड़ रहने वाली श्रीमती लक्ष्मी गुप्ता पत्नी स्व० सिद्धनाथ गुप्ता ने बताया कि दिनांक 20.03.2024 ब्यक्तिगत मोबाइल पर मो0न0-9957196176 से कई बार कॉल आया और फिर गूगल पे ऐप से 45,000/- रु0 ट्रांसफर हो जाने का मैसेज आया। इ
उसके बाद खाते से किसी अज्ञात द्वारा 45,000/-रूपये निकाल लिया
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर थाना बाजारखाला पर मु0अ0सं0-49/2024 धारा-66डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।