सोमवार, 18 मार्च 2024

उन्नाव :पुलिस को कार से मिला 60 किलोग्राम गांजा,पांच तस्कर गिरफ्तार।||Unnao: Police found 60 kg ganja from the car, five smugglers arrested.||

शेयर करें:
उन्नाव :
पुलिस को कार से मिला 60 किलोग्राम गांजा,पांच तस्कर गिरफ्तार।।
दो टूक : उन्नाव जनपद मे आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं होली व रमजान के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए  कोतवाली सदर एवं एसओजी
टीम के द्वारा क्षेत्र मे वाहन व संदिग्धों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को रोक कर चेकिंग दौरान कार से भारी मात्रा में 60 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत 7.50 लाख रुपये आंकी जा रही है। अवैध गांजा बरामदगी के आधार पर सक्ष्म अधिकारी के मौजूदगी में कार सवार पांचो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पुलिस टीमे पूछताछ कर रही है.
विस्तार:
अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन एवं होली व रमजान के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी,सर्विलांस व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा बीते रविवार की रात जी विद्यालय के पास लखनऊ कानपुर हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार UP 35 BH 6418 से 60 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कार सवार पांच लोगों को हिरासत मे लेकर कोतवाली सरद लाया गया। जहाँ सक्ष्म अधिकारी के मौजूदगी मे पूछताछ एवं जमातलासी ली गई।और गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य जानकारी की जा रही है।
कोतवाली सदर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा कि वाहन चेकिंग दौरान भारी मात्रा मे गांजा बरामद होने पर सीओ सिटी के मौजूदगी मे पूछताछ की गई श। गिरफ्तार तस्करों का नाम अनुराग,सचिन,करीम मोहम्मद ,मुशीर अली, सुरेन्द्र सभी उन्नाव जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले है। बरामद माल और कार को सीज कर दिया गया है। कहाँ से गांजा लाकर किसे सपलाई करने जा रहे थे और इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
 1. प्र0नि0 प्रमोद कुमार मिश्रा 
2. उ0नि0 इन्द्रदेव उपाध्याय
3. हे0का0 भालचंद्र
4. हे0का0 संजीव कुमार
5. का0 राजेश कुमार
6. का0 हरिओम 
7. का0पवन उपाध्याय
 एसओजी व सर्विलांस टीम-
 1. निरीक्षक शरद कुमार- प्रभारी एसओजी टीम
2. हे0का0 सुनील कुमार
3. हे0का0 आशीष मिश्रा
4. हे0का0 सत्येन्द्र कुमार
5. का0 रवि कुमार
6. का0 गौरव कुमार
7. हे0का0 राधेश्याम -सर्विलांस टीम
8. हे0का0 प्रशान्त चौहान-सर्विलांस टीम
9. का0 शुभम तोमर- सर्विलांस टीम




गांजा की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को पकड़ा है। आरोपितों से 628 किलो गांजा बरामद हुआ है