दो टूक, गोण्डा- उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त करने व उसके गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए सी विजिल एप बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप का प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है। बताया कि निर्वाचन सम्बंधी आचार संहिता प्रभावी होने के दिनांक से अब तक कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई है। इन सभी शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण करा दिया गया है।