शनिवार, 30 मार्च 2024

लखनऊ : साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से उड़ाए 86हजार,मुकदमा दर्ज।||Lucknow : Cyber ​​criminals stole Rs 86,000 from bank accounts, case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर अपराधियों ने बैंक खातों से उड़ाए 86हजार,मुकदमा दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना में रहने वाले एक बैंक खाता धारक के दो बैंक खातों से साइबर अपराधियों ने 86 हजार रुपए उड़ा लिए,जानकारी होने पर पीड़ित ने साइबर सुरक्षा सेल,बैंक को सूचना देने के बाद,आशियाना थाने मे सूचना दी। 
विस्तार
प्राप्त सूचना के मुताबिक राजा राम सिंह सेक्टर आई, एलडीए कालोनी कानपुर रोड लखनऊ में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कि उनका फोन हैक कर,उनके स्टेट बैंक आफ इंडिया पी.बी.बी. शाखा अशियाना लखनऊ से मोबाइल फोन हैक कर  49000/- और रु0 35000/- तथा खाता सं- 37884210305 से रु0 2400/- कुल रु0 86400/- निकाल लिए गये। साइबर अपराधी राहुल शर्मा जिसका (मो0नं0 7810874877) है,द्वारा पीड़ित के मोबाइल नं0 9415200724 को हैक करके निकाल लिए गये। जानकारी होने पर भारत सरकार के आनलाइन हेल्पलाइन नं0 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। उसके उपरान्त स्टेट बैंक की हेल्प लाइन मे शिकायत दर्ज करा दी थी।  प्रभारी साइबर क्राइम सेल, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को शिकायत दर्ज करा दी थी।थाना
आशियाना पुलिस ने तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।