लखनऊ :
गैप रेप मे बेटे को बता पिता से ले लिए 9 लाख 15 हजार रुपए,केस दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना विकासनगर क्षेत्र मे रहने वाले एक पिता से जालसाजो ने पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर बेटे को गैग रेप से बचाने के नाम पर लाखो रुपये ले लिया। इस बीच बेटे का फोन आने पर पिता को ठगी का पता चला। और थाने पहुचकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।आरोपियों ने बेटे को गिरफ्तारी किए जाने का दावा किया था।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के विकास नगर सेक्टर-पांच निवासी लोकनाथ परिवार के साथ रहते है। इनकी माने तो इनके मोबाइल पर अन्जान नम्बर से कॉल आई। फोन करने वाला अपने आपको पुलिस अधिकारी के तौर पर परिचय दिया था। जिसने बताया कि आपके बेटे सनी पाण्डेय ने तीन दोस्तों के साथ मिल कर युवती से गैंगरेप किया है पीडिता के दर्ज कराया है रेप के आरोप में सनी को पकड़ा गया है यह बात सुन कर लोकनाथ घबरा गए। उन्हें कुछ समझ में नहीं आया। इस बीच कथित पुलिस कर्मी ने बेटे को बचाने के नाम पर बिना किसी को बताकर पैसा दिये गये Account में Transfer कराने के लिए कहा। कई खातों में लगभग नौ लाख 15 हजार रुपये जमा कराए गए। इसके बाद भी फोन कर रुपये मांगे गए।इसी दौरान बेटे का फोन आ गया और बातचीत तो ठगी होने का पता चला। पीडित लोकनाथ ने थाने पहुचकर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
जालसाजो ने जिन खातों में धोखे से पैसा लिया गया उसका विवरण निम्नवत है-
क्रम सं0-1 खाताधारक का नाम Bagesh kumar राशि-1,30,000/ M-1269097 खाता संख्या-3939001700183064, क्रम सं0-2 खाताधारक का नाम Kshma Rajak राशि-50,000/ M-1261800 खाता संख्या-6423001700158050, क्रम सं0-3 खाताधारक का नाम Amar Jeet Kumar राशि-1,25,000/ M-1164211 खाता संख्या-1512100100010338, क्रम सं0-4 खाताधारक का नाम Manohar Kumar Dharma राशि-1,00,000/ M-1168273 खाता संख्या-14242413000069, क्रम सं0-5 खाताधारक का नाम Bhola kumar राशि-2,00,000/ M-637149 खाता संख्या-9911000100094965, क्रम सं0-6 खाताधारक का नाम Asharphi Ram राशि-1,50,000/ M-868638 खाता संख्या-9911000100095043, क्रम सं0-7 खाताधारक का नाम Amar Jeet राशि-80,000/ M-436374 खाता संख्या-1512100100010338, क्रम सं0-8 खाताधारक का नाम Manohar Kumar राशि-80,000/ M-431274 खाता संख्या-14242413000069 कुल 915000/ (नौ लाख पंद्रह हजार)