लखनऊ :
ओलेक्स पर सोफा बिक्री का ऐड देना पड़ा महंगा जालसाज ने खाते से 95 हजार किया पार।।
दो टूक: लखनऊ के गीतापल्ली में रहने वाली महिला को ओलेक्स पर सोफे की बिक्री की पोस्ट डालना महंगा पड़ गया । ओलेक्स पर फोटो देख साइबर जालसाज ने फोन कर पीड़िता को अपने झांसे में लेकर कई बार में महिला के खाते से हजारों की नगदी पार कर दिया । मामले की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखत शिकायत दी ।
विस्तार :
थाना कृष्णानगर के गीतापल्ली में रहने वाली महिला अर्चना पाण्डेय की माने तो उनके घर पर उपयोग में न आने वाला एक पुराना सोफा था । बीते 9 मार्च को उन्होंने सोफे को बेचने के लिए ओलेक्स पर सोफे की फोटो डाल दी । उसी शाम लगभग 5 बजे उनके फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया । कालर ने खुद का परिचय पुराना सोफा रिपेयर करने व खरीद फरोख्त करने वाले के रूप में दिया । बातचीत में 6 हजार में सोफा बेचने की बात तय हुई । पीड़िता का आरोप है कि कालर ने उन्हें ऑनलाइन पैसा भेजने की बात कह फोन काट दिया और अपना क्यूआर कोड भेज 2 रूपये भेजने की बात कही । 2 रूपये भेजते ही कालर ने 6 हजार रूपये पीड़िता के खाते में डालने के साथ ही अपना क्यूआर कोड बदल कर उन्हें अपना पिन डालने के लिए कहा । जालसाज के झांसे में आई पीड़िता के पिन कोड डालते ही पीड़िता के एसबीआई बचत खाते से 6 हजार रूपये कटने के साथ ही चार बार में 94,999 रूपये कटने का मोबाइल पर संदेश आ गया । संदेश पढ़ते ही पीड़िता ने घटना की शिकायत साइबर सेल समेत कृष्णागर थाने को दी । फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।