शनिवार, 16 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर :एंटी करप्शन टीम ने डीडीओ के नाज़िर को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।||Ambedkar Nagar : Anti corruption team arrested DDO's Nazir red handed while taking bribe.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
एंटी करप्शन टीम ने डीडीओ के नाज़िर को घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक :अम्बेडकर नगर में एंटी करप्शन टीम ने जिला विकास अधिकारी के नाज़िर को 10 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के अनुसार निलम्बित सेक्रेटरी विनोद कुमार को हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनः जॉइन कराने के नाम पर जिला विकास अधिकारी के नाज़िर वीरेन्द्र चौहान द्वारा 10 हज़ार रुपए घूस मांगी गई थी। सेक्रेटरी द्वारा अवैध धन उगाही की सूचना एंटी करप्शन टीम को दी गई तो गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और नाज़िर वीरेंद्र चौहान को जिला अस्पताल गेट के पास बुलाया जहां वीरेंद्र चौहान ने सेक्रेटरी विनोद कुमार से 10 हज़ार रुपए लिया जिस पर एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तर कर लिया और कोतवाली अकबरपुर में लाकर आरोपी वीरेंद्र को दाखिल कर हाथ घुलवाया जिससे हाथ लाल हो गया।बहरहाल एंटी करप्शन टीम आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।