शनिवार, 16 मार्च 2024

अम्बेडकरनगर : एनपीएस कटौती को लेकर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।||Ambedkar Nagar : The delegation of teachers union submitted a memorandum to the district school inspector regarding NPS cut.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
एनपीएस कटौती को लेकर शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व मंडलीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिध मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक से मुलाकात कर शिक्षक समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर एनपीएस कटौती को तत्काल अपडेट किए जाने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि शिक्षको के वेतन से प्रतिमाह एनपीएस कटौती की जा रही है लेकिन उक्त कटौती अप्रैल 2021से प्रान खाते में प्रदर्शित नही हो रहा है।
जिलाध्यक्ष ने बताया है कि शिक्षको के चयन वेतनमान व प्रोन्नति वेतनमान देने में शिथिलता वर्ती जा रही है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।31मार्च को सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षको के जीपीएफ व पैंशन का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जाय तथा अवशेष मूल्यांकन पारश्रमिक का भुगतान तत्काल प्रभाव से कराया जाय।ज़िला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि यदि 31मार्च तक उपरोक्त समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता है तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।