अम्बेडकर नगर :
भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को मिल रहा लाभ:रितेश पाण्डेय।।
दो टूक:अंबेडकर नगर के जलालपुर में लोकसभा चुनावों को देखते हुए विभिन्न सियासी दलों के नेताओं ने अपने चुनावी कैंपेन में तेजी ला दी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाने में लगे हैं। मंडलवार बैठक की कड़ी में बनरा बाबा प्रसिद्ध मंदिर के प्रांगण में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू ने कहा कि राममंदिर , धारा 370 व 35ए को खत्म करने और कोरोना काल मे 80 करोड़ देशवासियों को निशुल्क खाद्यान्न और सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने पर सराहनीय कार्य करने के लिए जनता प्रधानंमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृव में चल रही भाजपा सरकार की प्रंशसा कर रही है।लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद रितेश पांडे ने कहा कि प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार के सुशासन और विकास की नीति और जनकल्याण के कार्यो से आमजन का भाजपा पर विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार ईमानदार, स्वच्छ, पारदर्शी, शासन व्यवस्था के तहत समाज के हर वर्ग गरीब, किसान दलितों पिछड़ों को आगे बढ़ाने के साथ ही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे को चरितार्थ किया है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, उज्जवला योजना, हो या मुफ्त गैस सिलेंडर हो सभी में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का कार्य भाजपा सरकार ने किया है। जिला मंत्री एंव मंडल प्रभारी चन्द्रिका प्रसाद,प्रवासी विकाश मोदनवाल,विधानसभा प्रभारी राजेश सिंह ने बैठक को संबोधित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा और संचालन पूर्व जिला मंत्री विकास तिवारी ने किया। विधानसभा मीडिया संयोजक विकाश निषाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा संयोजक अनन्तराम मिश्र ,पूर्व जिला महामंत्री अमरनाथ सिंह, कि मो जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह दरोगा,मंडल महामंत्री विपिन, घनश्याम वर्मा,मोर्चो के अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, सोनू सिंह, राम संजीवन यादव, संगीता समेत पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।