मंगलवार, 19 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर: मिरानपुर में फैक्ट्री के पीछे अधजला युवक का मिला शव,हत्या कर शव जलाने की आशंका।||Ambedkar Nagar: Half burnt body of a youth found behind a factory in Miranpur, suspicion of murder and burning of the body.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
मिरानपुर में फैक्ट्री के पीछे अधजला युवक का मिला शव,हत्या कर शव जलाने की आशंका। 
पुलिस शव कब्ज में लेकर शिनाख्त कराने मे जुटी।
दो टूक :अम्बेडकर नगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र अयोध्या रोड मीरानपुर में फैक्ट्री के पीछे मन्दिर के पास खण्डहर में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुटी भीड़ से शव का शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नही हो सकी। शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। 
विस्तार:प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को कोतवाली अकबरपुर इलाके के अयोध्या रोड पर मीरानपुर में स्थित रघुराजी फैक्ट्री के पीछे मन्दिर के पास एक 30 वर्षीय दिव्यांग युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव मिलने की सूचना पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुच कर जायजा लिया और शीघ्र घटना के खुलासे की बात टही।
प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक का चेहरा झुलसा होने से पहचान नहीं हो पाई है।आस-पास के थानों में संपर्क किया जा रहा है। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा। शिनाख्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।