मंगलवार, 19 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर :विहिप का जिला योजना बैठक टांडा में चौरसिया मैरेज लान में संपन्न।||Ambedkar Nagar: VHP's district planning meeting concluded at Chaurasia Marriage Lawn in Tanda.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
विहिप का जिला योजना बैठक टांडा में चौरसिया मैरेज लान में संपन्न।
ए के चतुर्वेदी
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के टाण्डा के चौरसिया मैरिज लॉन मे मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद की बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में जिला योजना बैठक के प्रत्येक प्रखंडो से आये पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। और संगठन के रीति नीति के अनुसार संगठन को मजबूत करने,आगामी त्योहार को वृहद रुप से मनाने की बात की गई।
विस्तार:
विश्व हिंदू परिषद का प्रान्त योजना बैठक विगत 9 व 10 मार्च को अयोध्या धाम के कार सेवक पुरम में सम्पन्न हुआ बैठक में तय कार्यक्रमो को जिले के प्रत्येक प्रखंडो में पहुचाने के उद्देश्य को जिला योजना बैठक के प्रत्येक प्रखंडो से आये पदाधिकारियों को अपने अपने प्रखंडो के माध्यम से खंडों में ले जाने के लिए टाण्डा नगर के चौरसिया मैरेज लान शंकर गढ़  धुरियहिया में मुख्यातिथि के रूप में प्रान्त के मंत्री देवेंद्र व प्रवासी के रूप में प्रान्त संस्कार प्रमुख शिव प्रताप,विभाग मंत्री धीरेश्वर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विकास व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने किया।
बैठक दो सत्रों में आयोजित हुई प्रथम सत्र कोभगवान श्रीराम के चित्र पर दीप प्रज्ववलित कर प्रान्त संस्कार प्रमुख शिवप्रताप व श्याम बाबू,आलोक चौरसिया,विकास ने प्रारम्भ किया।प्रथम सत्र को विस्तार से विचार व्यक्त करते हुए श्याम बाबू ने कहा आगामी रामोउत्सव कार्यक्रम अप्रैल माह के 14 से 23 तक व सीता नवमी के कार्यक्रमो को 16 मई को प्रत्येक प्रखण्ड व खंडों में छोटे छोटे कार्यक्रम को मनाने का वृहद योजना बनाई गई।साथ ही संगठन के कार्यकर्ता कार्य करने में निपुड़ हो और संगठन के रीति नीति के अनुसार संगठन मजबूत करें इसके लिए प्रत्येक वर्ष विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल,दुर्गावाहिनी,मातृ शक्ति का अभ्यास वर्ग लगता है जिला से अधिक संख्या जाय इनकी भी योजना पर वृहद विचार हुआ।द्वितीय सत्र में प्रान्त मंत्री देवेंद्र मिश्रा ने सभी पीछे हुए कार्यक्रम की और आगामी होने वाले कार्यक्रमों के साथ संगठन के विस्तार पर व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि संगठन का कार्य ईश्वर का कार्य है क्योंकि जो काम कभी श्रीराम और कृष्ण सहित तमाम मनीषियों ने किया उन्ही के कार्य को हम संगठन से जुड़कर आगे बढ़ा रहे है हम सबको चाहिए कि पूरी निष्ठा के साथ संगठन के शीर्ष नेतृत्व के अपेक्षाओ पर खरा उतरने के लिए समय देना चाहिए।बैठक में विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा,जिला कार्याध्यक्ष हृदयमणि मिश्रा,जिला संरक्षक राम आशिष मिश्रा,जिला सहमंत्री संजय, जिला गोरक्षा प्रमुख सतीश मोदनवाल,जिला समाजिक समरसता प्रमुख आशिष,मातृशक्ति जिला संयोजिका शोभना गुप्ता सहित सभी प्रखंडो के अध्यक्ष,मंत्री,संयोजक सहित अन्य सैकड़ो पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे ।