अम्बेडकरनगर:
पर्यावरण संरक्षण में युवा आगे आएं : सुशील त्रिपाठी।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक: अम्बेडकरनगर जनपद के बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज परुइय्या आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत गायन के उपरांत गत दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात शिविरार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। भोजनोपरान्त बौद्धिक सत्र में विकास और पर्यावरण विषय पर परिचर्चा हुई जिसमें दिशा तिवारी, शर्मिला, प्रांजल, नितिन, शिक्षा,विनय कुमार,रंजना,शिवम, अभय प्रताप आदि स्वयंसेवियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सत्र के अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ने कहा कि विकास और पर्यावरण में संतुलन आवश्यक है। इसमें युवाशक्ति का योगदान बहुत ही सार्थक भूमिका निभा सकता है। डॉ. अखिलेश कुमार यादव ने मनुष्य और प्रकृति के संबंधों में सहजीवन की आवश्यकता पर बल देते हुए विकास की अंधी दौड़ से बचने का आह्वान किया। उन्होंने पर्यावरण दोहन में कमी लाने, पुनर्प्रयोग करने , संशोधन करने की तकनीक और आदतों के विकास को आवश्यक बताया । सांस्कृतिक सत्र में चांदनी द्विवेदी, सुष्मिता आदि ने अपने गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय, सैयद बाकर मेहंदी,राम अचल यादव एवं डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव तथा सहयोगी कर्मचारी विपिन कुमार, आलोक कुमार, वीरेंद्र मौर्य, शैलेन्द्र आदि तथा सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयंसेविका रोशनी तथा ने संचालन सुष्मिता पाल ने किया।