अम्बेडकर नगर:
नव संवत्सर स्वागत समारोह की तैयारियो को लेकर समिति की हुई बैठक।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के टांडा में फाल्गुन मास अपनी भीनी सुगंध बिखेरता हुआ होली के आने की प्रतीक्षा कर रहा है। वातावरण उल्लासमय हो उठा है। इसी बीच नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के पदाधिकारियों ने भी नव संवत्सर के स्वागत की तैयारी हेतु बैठक आयोजित की । श्री नटराज मंदिर चौक के परिसर में आनंद कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई ,बैठक का संचालन महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने किया । बैठक में नव संवत्सर के स्वागत में आयोजित होने वाले सरयू महाआरती एवं दुग्ध अभिषेक समारोह तथा श्री राम नवमी पर आयोजित होने वाले प्रभु श्री रामचंद्र के बाल स्वरुप थी शोभायात्रा एवम हवन आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया । पंडित राकेश कुमार मिश्र , अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल ,बजरंगी लाल सोनी, कोषाध्यक्ष राजेश साहू, आकाश शाह ,राकेश कनौजिया, काशी मिश्र , गोविंद आदि उपस्थित रहे। महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों को शीघ्र ही समारोह आयोजन की सूचना लिखित रूप से उपलब्ध करा दी जाएगी और समारोह की तैयारियां भी प्रारंभ कर दी जाएगी।