शनिवार, 30 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर:संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान को सफल संचालन के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई।||Ambedkar Nagar:A meeting was held regarding the successful conduct of the communicable disease control and Dastak Abhiyan.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान को सफल संचालन के सम्बंध में बैठक आयोजित हुई।
ए के चतुर्वेदी:
दो टूक:अंबेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान(1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024) के सफल संचालन के सम्बंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित विभागो के अधिकारियों से उनके द्वारा की गयी तैयारियों को लेकर अलग-2  समीक्षा की एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये। डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया तथा अन्य संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित इलाज सर्वोच्य प्राथमिकताओं के साथ करने के निर्देश दिया गया है,जिसके लिए सभी विभाग मिलकर लोगो को जागरूक करें एवम् साफ-सफाई तथा सभी विभागों से संबंधित कार्य विभागों के अधिकारियों द्वारा सफलता पूर्वक  सम्पन्न कराने हेतु सभी विभाग अपनी भूमिका पूर्ण मनोयोग से निभाये तथा सभी विभागों को निर्देश दिये कि वह संचारी रोग नियंत्रण अभियान का सफल आयोजन करें 10 अप्रैल से दस्तक अभियान में आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में डीपीआरओ को निर्देश दिया गया कि एंटी लारवा, साफ सफाई, फॉगिंग कराया जाना सुनिश्चित करें।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजकुमार, जिला विकास अधिकारी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी,जिला मलेरिया अधिकारी, समस्त केन्द्र अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डी०एम०सी० यूनिसेफ, खण्ड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।