अम्बेडकर नगर :
धूमधाम से मनाया गया महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव,आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकर नगर में महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम के साथ आयोजित हुआ, सर्वप्रथम वरिष्ठ कोषाधिकारी ,अंबेडकरनगर बृजलाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, तदुपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रो. शेफाली सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम से किया। डॉ सीमा यादव के संचालन में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पूरे भारत की सांस्कृतिक विरासत प्रस्तुत किया। पूरे सत्र महाविद्यालय के विभागों द्वारा आयोजित परिषदीय प्रतियोगताओं के पुरस्कार वितरित किए गये, जिसे पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया I मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजलाल ने छात्र और शिक्षक के अन्त: सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित और अनुशासन के बल पर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक की डाॅंट - फटकार उस कड़वी औषधि के समान है, जो तत्काल कड़वी तो होती है, लेकिन उसका लाभ स्थाई होता है। प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने अपने उद्बोधन मे बताया कि आत्मज्ञान और आत्मबल से व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का विकास संभव है उन्होंने छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आज हमारी छात्राओं ने वार्षिकोत्सव में जो प्रतिभा प्रदर्शित की है, वह यह कहने के लिए पर्याप्त है कि उनमें हमारे समाज के योग्य नागरिक बनने की क्षमता है। शिक्षा कक्षा की चारदीवारी के भीतर जो कुछ होता है उससे कहीं अधिक है।
कार्यक्रम का संचालन प्रो विश्वनाथ द्विवेदी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन समारोहक प्रोफेसर सुधा ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो.अरविन्द वर्मा, डा० पूनम, डॉ. अखिलेन्द्र प्रताप सिंह , डॉ० मनोज गुप्ता, वी.प्रिया, विजयलक्ष्मी, संगीता,डॉ सीमा यादव,सीता पाण्डेय, चन्द्रभान, डॉ० नन्दन सिंह, डॉ० वी० पी० सिंह, रवीन्द्र वर्मा, डॉ० अनूप पाण्डेय, डॉ. सतीश उपाध्याय, डा. अतुल कनौजिया, डॉ भानु प्रताप राय,डॉ. अजीत प्रताप सिंह,कुंवर संजय भारती, डॉ० महेन्द्र यादव, युजवेन्द्र गोंड, छात्राएं , अभिभावक एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।