अम्बेडकर नगर :
लोक सभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियां की तेज,कन्ट्रोल रुम तैयार।
दो टूक : अंबेडकरनगर में लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिले में सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी को लेकर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलक्ट्रेट में बने विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिया।उप जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता ने गुरुवार को कलक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित जिला कांटेक्ट सेंटर, वीडियो अवलोकल टीम, मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC) एवं सी विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को गहनता पूर्वक निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया।निर्वाचन संबंधी जानकारी कर सकते हैं प्राप्त
उन्होंने लगाए गए कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिला कांटेक्ट सेंटर द्वारा 1950 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इस टोल फ्री नंबर पर निर्वाचन से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा सी विजिल ऐप के माध्यम से निर्वाचन की गतिविधियों के संबंध में आम जनमानस शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसका निस्तारण आयोग द्वारा दिए गए समय के अंतर्गत सुनिश्चित कराया जाएगा।