अम्बेडकर नगर:
डी एम ने मतदाता जागरूकता अभियान के अधिक से अधिक मतदान करने का कि अवाहन।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जलालपुर चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने के कारण जिला अधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह ने जलालपुर कस्बे में स्थित नरेंद्र इंटर कॉलेज में बीए एल ओ समेत तमाम गणमान्य लोगों के बीच बैठक कर मतदान प्रतिशत कम होने का कारण जानने की कोशिश की।
आपको बताते चलें कि जलालपुर कस्बे में बूथ संख्या 206 में 42% मतदान होने के कारण जिलाधिकारी ने चुनाव में लगे कर्मियों एवं संभ्रांत नागरिकों के बीच बैठक कर लोगों से बातचीत कर चुनाव प्रतिशत कम होने का कारण जानने की कोशिश की। वहीं पर तमाम नागरिकों ने मतदान प्रतिशत कम होने का कारण भी बताया। सभी लोगों के विचारों को जिलाधिकारी ने सुना और तत्काल प्रभाव से उन कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारी को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि यदि सा समय इन लोगों की शिकायतों का निराकरण नहीं किया गया तो आप लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सही ढंग से नहीं कर रहे हैं जिसकी जवाब देही आप लोगों की होगी। उपस्थित सभी लोगों ने जिलाधिकारी के विचारों से सहमत होते हुए यह संकल्प लिया कि हम सभी लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करेंगे और अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अवनीश तिवारी ने किया।कार्यक्रम में एसडीएम जलालपुर सुभाष सिंह,तहसीलदार संतोष कुमार,नायब तहसीलदार हुबलाल,कोतवाल संतोष सिंह मौजूद रहे।