शनिवार, 30 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर:डी एम ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक,शत प्रतिशत मतदान कराने का रखा लक्ष्य।||Ambedkar Nagar:DM held a meeting regarding the Lok Sabha elections, set a target of 100% voting.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
डी एम ने लोकसभा चुनाव को लेकर की बैठक,शत प्रतिशत मतदान कराने का रखा लक्ष्य।।
दो टूक:महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
विस्तार
अंबेडकर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सदरपुर टांडा अंबेडकर नगर के ऑडिटोरियम हाल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलापुर के बीएलओ, सुपरवाइजर एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ,सुपरवाइजर एवं समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तैयारियो के बारे में पूछा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान दिनांक से पूर्व घर-घर मतदाता पर्ची पहुंचाने हेतु बीएलओ,सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान समस्त बीएलओ को अवगत कराया गया कि 26 अप्रैल 2024 तक फॉर्म 6 प्राप्त किया जा सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बीएलओ,सुपरवाइजर तथा समस्त सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का अक्षरस पालन सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी निर्देशित किया गया कि मतदान से पूर्व  सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट बूथों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाएं हेल्प डेस्क , साइनेज लगवाया जाए।प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 50 मॉडल बूथ जिसमें पिक बूथ , युवा बूथ तथा दिव्यांग बूथ बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जहां पर वोटिंग परसेंटेज कम है वहां पर मीटिंग करके बीएलओ के माध्यम घर-घर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। 85 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40% से अधिक दिव्यांग जो पोलिंग बूथ तक जाने में असमर्थ हैं। वे वोटर होम वोटिंग का सहयोग ले सकते हैं । जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएंगी 
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।