रविवार, 31 मार्च 2024

अम्बेडकर नगर :गेहूं की खड़ी फसल मे लगी आग एक बीघा फसल हुई जलकर राख।||Ambedkar Nagar:Fire broke out in standing wheat crop, one bigha crop was burnt to ashes.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
गेहूं की खड़ी फसल मे लगी आग एक बीघा फसल हुई जलकर राख।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अंबेडकर नगर में गर्मी आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के औझीपुर गांव निवासी रामजीत मौर्य जिनका गांव के ही बगल खेत है। रविवार की दोपहर ट्रांसफार्मर के बगल तार पर लिस्पिट की डाल गिरने से निकली चिंगारी से करीब एक बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने पहुंचकर आग बुझाना चाहा, लेकिन चालू हालात मे बिजली ट्रांसफार्मर के नीचे आग बुझाने की हिम्मत किसी ने नहीं जुटा पाई। नतीजतन करीब एक बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र औझीपुर पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति रुकवा दिया। तब जाकर लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया। विद्युत कर्मियों के इस रवैये से ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश देखने को मिला । शार्ट सर्किट से जले हुए गेहूं का मुआवजा विभाग ने दिलाने का भरोसा दिलाया है।