अम्बेडकर नगर :
सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की दर्दनाक मौत,डियुटी से घर जाते वक्त हुआ हादसा।
ए के चतुर्वेदी
दो टूक : अंबेडकरनगर के थाना भीटी इलाके में शुक्रवार की रात डियुटी से घर जातज वक्त बाइक सवार होमगार्ड की सड़क दुर्घटना मे दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर परिजनों का सूचना दी। मृतक होमगार्ड महरुआ थाने में पीआरबी 4042 टू व्हीलर पर तैनात थे।।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार थाना भीटी के काही गॉव निवासी होमगार्ड राजेन्द्र यादव महरुआ थाने से पीआरबी तैनात थे। शुक्रवार की रात डियुटी से
मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे।भीटी थानाक्षेत्र के रिऊना बाजार के पास अज्ञात वाहन द्वारा जबरदस्त टक्कर मार दी गई। जिससे होमगार्ड जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर दी गई। जिस पर भीटी थाना अध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर होमगार्ड कमांडेंट तथा उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भिजवाया दिया।
वहीं घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन की पहचान नहीं हो सकी थी। चालक गाड़ी लेकर फरार हो जाने में सफल रहा।