अम्बेडकरनगर :
पुलिस ने गांजे के साथ युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकर नगर के थाना मालीपुर पुलिस टीम वाहन चेकिंग के दौरान अवैध गाँजे के साथ एक युवक गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक थाना मालीपुर पुलिस टीम ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता एवं त्योहारों को देखते थाना क्षेत्र मे रविवार को संदिग्ध ब्यक्तियों एवं वाहनों की संघन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के ताहापुर पोखरे के पास से एक युवक अवैध गांजा के साथ पकड़ लिया। पूछताछ पर युवक ने अपना नाम निखिल यादव ऊर्फ हैप्पी निवासी करीमपुर के मजरे मंसूरपुर थाना मालीपुर अम्बेडकरनगर बताया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।