शनिवार, 23 मार्च 2024

अम्बेडकरनगर:त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें : डी एम ।।||Ambedkar Nagar:Provide uninterrupted power supply during festivals: DM.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर:
त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें : डी एम ।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे जनपद में 24 घंटे की निर्बाध आपूर्ति की जा रही है जो कि 27 मार्च  तक की जाएगी। शासन से यह भी आदेश प्राप्त हुआ है कि बिना किसी पूर्व सूचना दिए कनेक्शन न काटे जाए। आमजन को यदि विद्युत से किसी प्रकार की कोई समस्या, शिकायत है तो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर, अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अधिशासी अभियंता विद्युत के नंबर आमजन की सुविधा हेतु जारी किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान निर्वाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा किसी प्रकार की फाल्ट होने पर उसे तत्काल ठीक कराएं यदि किसी कर्मचारी द्वारा अनाधिकृत रूप से धन की मांग की जाती है तो दिए गए नंबर पर तत्काल शिकायत दर्ज कराए।जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर विशेष चौकसी की आवश्यकता है और दिए गए दायित्वों को जिम्मेदारीपूर्ण निभाएं अन्यथा की दशा में कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा आम जनमानस को सचेत किया गया है कि वह होलिका दहन ट्रांसफार्मर के निकट व विद्युत तारों के नीचे न करें।
कंट्रोल रूम नंबर- 8808319231 & 9415099672।
अधीक्षण अभियंता विद्युत मोबाइल नंबर । 9415901494 & 8279984110
अधिशासी अभियंता विद्युत अकबरपुर मोबाइल नंबर 9415901485
अधिशासी अभियंता विद्युत टांडा मोबाइल नंबर 9453004805
 अभियंता विद्युत जलालपुर मोबाइल नंबर 9415901499
 अधिशासी अभियंता विद्युत आलापुर मोबाइल नंबर 9415099196
बैठक के दौरान अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी महत्वपूर्ण उपस्थित रहे।