आजमगढ़ :
बिना अनुमति के डीजे बजाने वालो पर होगी कार्यवाही ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के कोतवाली फूलपुर में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने शुक्रवार को डीजे संचालकों के साथ बैठक किया । इस दौरान अचार संहिता का पालन कराने को लेकर होली त्योहार पर बिना परिमिशन के डीजे न बजाने की हिदायत दिया गया । लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर चर्चा किया गया ।
डीजे संचालकों के साथ बैठक करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने कहा कि अचार संहिता का पालन जरूर करें । अचार संहिता का पालन करने के लिए बिना परिमिशन के डीजे न बजावे । बिना परिमिशन के डीजे बजाने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । आचार संहिता का उलंघन करने वाले को बख्शा नही जाएगा । मतदान में रुकावट की कही सूचना हो तो बताए ,आपकी का नाम गोपनीय रखा जाएगा । होली में कोई नई परंपरा न डाली जाय ,पूरानी परम्परा चालू रहेगी । होली मिलन को राजनैतिक रंग न दे । क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है । साथ मे धारा 144 लगी हुई है । लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है ,लोगों को जागरूक करना है । चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए में सहयोग करें । चुनाव कराने में कही भी कोई दिक्कत आती है ,तो तत्काल सम्बंधित अधिकारी को सूचना दे । कानून व्यवस्था का पालन करें । त्योहार और चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर कार्यवाही की जाएगी ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ,कोतवाल शशिचन्द चौधरी , अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी , अरबिंद यादव,प्रदीप कुमार आदि लोग रहे ।