शनिवार, 16 मार्च 2024

आजमगढ़ : अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय में मानक के विपरीत विद्यालय भवन निर्माण का लग रहा आरोप।||Azamgarh : Allegation of construction of school building against the standards in Ambari Composite School.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
अम्बारी कम्पोजिट विद्यालय में मानक के विपरीत विद्यालय भवन निर्माण का लग रहा आरोप।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के शिक्षा केन्द्र पवई के कम्पोजिट विद्यालय अंबारी में निर्माणाधीन विद्यालय के भवन  का निर्माण मानक के विपरीत हो रहा है। विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों ने मानक के अनुसार भवन निर्माण करवाने की मांग की है। प्रधानाध्यापक के द्वारा शिकायत के बावजूद कोई सुधार नहीं हो रहा है।
 
 कम्पोजिट विद्यालय अंबारी का भवन निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। इसकी लागत 20 लाख के लगभग है।  प्रधानाध्यापक राजेश यादव का कहना है कि यह विद्यालय मेरे परिसर में जरूर बन रहा है ,लेकिन इसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के ठीकेदार  द्वारा कराया जा रहा है । जहाँ तक मानक के विपरीत काम कराने की बात है । इस सम्बंध में ठिकेदार और उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है । ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता सुनील पटेल का कहना है कि 20 लाख की लागत से निर्माण कराया कराया जा रहा है । मानक के विपरीत काम न करने की शिकायत ठिकेदार से किया गया है । मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए ठिकेदार को बोला गया है ।  विद्यालय प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ,चंद्रशेखर यादव ,फूलचंद यादव , जितेंन्द , आदि का कहना है कि निर्माणाधीन भवन का निर्माण मानक के अनुसार नही हो रहा है । लगभग 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है । पूरे विद्यालय के निर्माण कार्य मे सफेद बालू का प्रयोग हो रहा है ,और मानक के अनुसार सीमेंट का प्रयोग नही हो रहा है । लोगो ने उच्चाधिकारियों से निर्माणाधीन विद्यालय की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है ।