आजमगढ़ :
अहरौला में होली मिलन और वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: व्यापार संघर्ष समिति अहरौला के तत्वावधान में व्यापारियों की तरफ से होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन अहरौला व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रहलाद बरनवाल और महामंत्री अंबिका गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुआ। साथ-साथ वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह और व्यापारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल रहे। कार्यक्रम में महुआ चैनल के सुर संग्राम विजेता वीरेंद्र भारती के द्वारा फगुआ, चैता, और देवी गीतों पर लोग खूब थिरके और जम कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया व्यापार संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रहलाद बरनवाल और महामंत्री अंबिका गुप्ता ने व्यापारियों और नागरिकों का फूल माला और अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया वहीं व्यापारी गोष्ठी में बुधवार को साप्हताहिक बंदी को सफल बनाने की अपील कि। मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए फूलपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल ने कहा हम तभी मजबूत हैं जब हमारा संगठन मजबूत होगा और हम संगठन के मजबूती के लिए संगठन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें आज होली मिलन समारोह के आयोजन में तमाम बड़े बुजुर्ग और सम्मानित लोगों से मिलने का अवसर मिला है और ऐसे अवसरों पर लोगों से मिलने जुलने का जो क्रम होता है वह बहुत ही सुखदाई होता है और ऐसे आयोजन आवश्यक है और ऐसे आयोजनों से एक दूसरे के प्रति लगाव और प्रेम बढ़ता है और संगठन को मजबूती मिलती है। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अंबिका गुप्ता,रामजान गुप्ता, प्रहलाद बरनवाल, पवन अग्रहरि, महेंद्र गुप्ता, संजय पांडेय, मनीष गोयल, डिंपू जायसवाल, अवधेश मद्धेशिया, रवि मिश्रा, संतोष बरनवाल, पंकज अग्रहरि, मनीष गुप्ता, शिवपाल, आयुष गुप्ता, मोनू गुप्ता, आदि रहे।