रविवार, 31 मार्च 2024

आजमगढ़ : जिले में टूटा इण्डिया गठबंधन, सीपीआई ने लालगंज से गंगादीन को बनाया प्रत्याशी।||Azamgarh: India alliance broken in the district, CPI made Gangadin a candidate from Lalganj.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
जिले में टूटा इण्डिया गठबंधन,सीपीआई ने लालगंज से गंगादीन को बनाया प्रत्याशी।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक: आजमगढ़: इंडिया गठबंधन का हिस्सा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिले में सारे बंधन को तोड़ते हुए लालगंज सुरक्षित सीट से प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया।
नगर के दलाल घाट स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में जिला सचिव व राज्य परिषद के सदस्य जितेंद्र हरि पांडेय एडवोकेट ने बताया कि लालगंज से गंगादीन पार्टी के प्रत्याशी होंगे। आजमगढ़ लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी उतारने पर विचार किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा हराओ- देश बचाओ के नारे के साथ वामपंथी दलों के साथ मिलकर लगातार संघर्षरत है। वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और पूरे देश में भाजपा को हराने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश में भी हम मिलकर लड़ने की प्रबल इच्छा रखते थे, लेकिन कुछ दलों ने संकीर्णता का परिचय देते हुए लोकसभा सीटों का बंदरबांट कर लिया। ऐसे में भाकपा को अपना जनाधार सुरक्षित रखने के लिए अलग से प्रत्याशी उतारने का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने पांच लोकसभा सीटों के नाम गिनाए और बताया कि फैजाबाद से पूर्व आईपीएस अरविंद सेन प्रत्याशी होंगे।
प्रेस वार्ता में रामाज्ञा यादव, हरिगेन, जियालाल, गुलाब मौर्य आदि उपस्थित थे।