आजमगढ़ :
नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने किया पवई में किया पदभार ग्रहण,शिक्षको ने किया स्वागत।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार सिंह ने पद भार ग्रहण कर लिया । इस दौरान पवई शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी पवई सन्तोष कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना , कायाकल्प योजना को 19 पैरामीटर पर विद्यालयों को संतृप्त करना और विद्यालयों को 2025 तक निपुण बनाना लक्ष्य रहेगा । शासन के मंसानुसार कार्य किया जाएगा ।
इस अवसर पर राजेश यादव, राम पाल यादव ,लालधारी यादव,हरिप्रसाद सिंह,अवनीश यादव ,देवेंद्र सिंह,राजेन्द्र कन्नौजिया,शेषमणि यादव आदि ने नवागत खण्ड शिक्षाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।