आजमगढ़ :
हेरा पब्लिक स्कूल में प्रतिभा शाली बच्चों का हुआ सम्मान ।।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ के फूलपुर तहसील के फदगुदिया स्थित हेरा पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में वार्षिक परीक्षाफल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज निदेशक इंजीनियर मोहम्मद तारिक आज़मी ने बताया कि स्कूल में सर्वाधिक अंक 100 प्रतिशत कक्षा नर्सरी की छात्रा आयजा शाहिद पुत्री शाहिद शादाब ने प्रथम रैंक प्राप्त किए। कक्षा पांच की छात्रा शिजा शाहिद पुत्री शाहिद शादाब ने 97.68 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम रैंक मिला है। शाहिद शादाब की दोनों पुत्रियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस क्रम में अन्य कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। मोहम्मद तारिक ने कहा कि शिक्षा ऐसी देनी चाहिए जो सभी को सरलता पूर्वक समझ में आए। शिक्षा में शिक्षक और अभिभावकों की अहम भूमिका होती है ।