बुधवार, 27 मार्च 2024

बलरामपुर:चुनाव के दौरान प्रचार सम्बंधी अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की गयी एकल खिड़की।||Balrampur:A single window has been set up in the Collectorate premises for permission related to campaigning during the elections.||

शेयर करें:
बलरामपुर:
चुनाव के दौरान प्रचार सम्बंधी अनुमति के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित की गयी एकल खिड़की।।
दो टूक: बलरामपुर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रचार के दौरान पब्लिक मीटिंग,रैलियों, लाउडस्पीकरों तथा वाहनों के उपयोग के साथ-साथ गैर वाणिज्यिक,रिमोट,अन्य कन्ट्रोल एयर रिपोटर््स,हेलीपैड हेतु अनुमति दिये जाने हेतु कलेक्ट्रेट कैम्पस, बलरामपुर में सिंगल सिस्टम,सिस्टम परमीशन सेल (एकल खिड़की),अनुमति प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी,प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता,राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों द्वारा प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन,प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु गठित टीम में नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रमोद कुमार, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में संचित मोहन तिवारी मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट बलरामपुर एवं आईटी सेल के नोडल, ईडीएम प्रतीक नरेश को नामित किया गया है। 
 उन्होंने बताया कि अनुमति के लिए ई-सुविधा पोर्टल एवं इन कोर पोर्टल पर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी,प्रत्याशियों के चुनाव अभिकर्ता,राष्ट्रीय,राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,जिलाध्यक्ष के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदनों,प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।