दो टूक, गोण्डा-- इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विजयगढ़वा के मजरा सिकलिक पुरवा से लापता युवक का 15 दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका। स्वजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव सिकलिक पुरवा निवासी गनी उर्फ जुगनू के बेटे अनोखी उर्फ अशफाक (35) मानसिक रूप से बीमार हैं। वह 12 मार्च से लापता है। स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। स्वजनों ने परेशान होकर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।