दो टूक, गोण्डा-- जिले के इटियाथोक कस्बा व बाजार स्थित रेलवे स्टेशन की आरक्षित भूमि में बने अतिजर्जर बाईपास मार्ग के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य पूर्ण होने पर कस्बा सहित क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा से निजात मिलेगी। बताते चले की उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य इटियाथोक रेलवे स्टेशन के आमान परिवर्तन के दौरान कई साल पूर्व कराया गया था। स्टेशन को छोटी लाइन से बड़ी लाइन में परिवर्तित किए जाने पर पुराने समपार फाटक को बंद कर नये समपार फाटक के निर्माण के साथ बाबागंज रोड से हरैया झूमन गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का निर्माण रेल विभाग द्वारा कराया गया था। वाहनों का दबाव अत्यधिक होने के कारण निर्माण के कुछ वर्ष बाद ही सड़क पूरी तरह से गड्डो में तब्दील हो गई। बरसात के दिनों में जल जमाव और कीचड़, वहीं गर्मी के दिनों में सड़क पर बिखरे हुए पत्थरों के बारीक कण और हवा के साथ उड़ रही धूल राहगीरों के लिए मुसीबत का सबक बनती थी। बरसात मे जल जमाव और कीचड़ के बीच गड्डो का सही अनुमान न लगा पाने की वजह से आए दिन साइकिल व बाइक सवार गिरकर चोटिल होते थे। कस्बा सहित क्षेत्र के लोगों द्वारा कई वर्षों से जर्जर सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी और स्थानीय प्रिंट मीडिया ने इस मुद्दे को प्रमुखता से अनेक बार प्रकाशित किया था। मामले को संज्ञान मे लेकर रेलवे विभाग के द्वारा इस खस्ताहाल सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। अबतक करीब 25 फीसद कार्य पूर्ण हो गया है। जल्द ही सम्पूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा से निजात मिलेगी। कस्बे के वरिष्ठ व्यवसाई राजेश दुबे, कृपाशंकर शुक्ला, सत्यव्रत ओझा, अजय राठौर, वैभव रस्तोगी, भगतजी, विजय श्रीवास्तव, रिंकू सोनी, धीरेन्द्र तिवारी, शालू खान सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।