गुरुवार, 28 मार्च 2024

गोण्डा- गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में गोंडा पुलिस टीम ने प्रथम स्थान लाकर "चल बैजन्ती" चैंपियनशिप जीता, एसपी ने टीम को किया सम्मानित

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- गोरखपुर जोन की अंतर्जनपदीय पुलिस बालीबाल-क्लस्टर, बास्केटबाल, हैंडबॉल, योगा, सेपक टेकरा एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 18 मार्च 2024 से 22 मार्च 2024 तक जनपद महाराजगंज में संपन्न हुआ था। इसमें गोरखपुर जोन के पुलिस खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।  गोरखपुर जोन में जनपद गोंडा के बास्केटबाल के पुरुष खिलाडियों द्वारा टीम प्रभारी व कोच के कुशल नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में जनपद देवरिया को 20 अंको से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए चल बैजंती शील्ड (चैम्पियनशीप) पर कब्जा किया गया। वही योगा के क्षेत्र (28 से 35 वर्ष की आयु) मे आरक्षी नवीन प्रताप सिंह द्वारा गोल्ड मेडल व (35 से 45 वर्ष की आयु) मुख्य आरक्षी सरताज अहमद द्वारा सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। सेपक टेकरा खेल में कोच के कुशल नेतृत्व में महिला खिलाडियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद गोण्डा उपविजेता (द्वितीय स्थान) पर रही। इन्हे सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया। 
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा 28 मार्च 2024 को गोरखपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस बालीबॉल प्रतियोगीत वर्ष- 2024 में गोंडा पुलिस टीम द्वारा प्रथम स्थान लाकर "चल बैजन्ती" चैंपियनशिप जीतने पर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए देकर बधाईयां दी गई। तत्पश्चात् खिलाडियों से एक- एक करके वार्ता किया गया तथा उनके अभ्यास में आ रही समस्याओं/ कठिनाईयों के बारे में जानकारी की गयी तथा खेल से सम्बन्धित उपकरणों को समय से खिलाडियों को उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।   

"गोण्डा से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का नाम"---

उ0नि0 प्रेमचंद राव, मु0आ0 अवधेश यादव, मु0आ0 ओंकार विश्वकर्मा, मु0आ0 भूपेंद्र गुप्ता, मु0आ0 नीरज कुमार, मु0आ0 शंभू, मु0आ0 नितेश कुमार, मु0आ0 शैलेश मौर्या, आरक्षी मंगतराम, आरक्षी आयुष कुमार यादव, मु0आ0 दिनेश कुमार, आरक्षी राहुल यादव, आरक्षी शनि सिंह, आरक्षी अजय कुमार, आरक्षी राजकुमार राणा, का0 दिनेश सिंह, मु0आ0 अफजल अली, मु0आ0 ढुनमुन साहनी, म0आ0 रचना कुमारी, म0आ0 संध्या रावत, म0आ0 वर्षा सिंह, म0आ0 अनीता चौरसिया, म0आ0 वंदना तिवारी, म0आ0 सरस्वती पाठक, म0आ0 नीतू गौतम, म0आ0 लक्ष्मी सिंह, म0आ0 प्रांशी यादव, म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 रूपाली।।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।