दो टूक, गोण्डा-- जिले के इटियाथोक थाना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह का तबादला कोतवाली करनैलगंज में इसी पद पर एसपी विनीत जायसवाल द्वारा किया गया है। इनके स्थान पर प्रभारी मीडिया सेल विवेक त्रिवेदी को तैनात किया गया है। हाल मे ही पदभार ग्रहण करने के बाद इटियाथोक थाना परिसर मे शनिवार को नये प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा की आये हुए फरियादियों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था पर हम पूरी ईमानदारी से काम करेंगे। प्राथमिकता होगी कि थाना स्तर पर ही आये लोगों को न्याय मिले। आये हुए फरियादियों की बात थाना स्तर पर ही सुनी जाए ताकि लोगों को अपनी समस्या लेकर कही आगे आलाधिकारियों तक न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा की लोगों के सही काम हों और किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े। आम लोगों को पुलिस से दिक्कत न हो इसके लिए वे विशेष तौर पर प्रयास करेंगे। अपराधियो पर विशेष नजर होगी और उन्हें किसी भी दशा मे नहीं बक्शा जाएगा। कहा कि थाना क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते ही पीड़ित को न्याय मिलेगा तो जनता के दिल में पुलिस के प्रति भरोसा उत्पन्न होगा। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सरकार के साथ- साथ पुलिस के प्राथमिकता में भी शामिल है, क्षेत्र में कोई ऐसी घटना न घटे इसको लेकर उनका पूरा प्रयास रहेगा। महिला की सुरक्षा और उनके स्वाभिमान को थाना की पुलिस उनके साथ हमेशा खड़ी मिलेगी। इस अवसर पर निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय, उपनिरीक्षक टीएन तिवारी, कामेश्वर राय, अमित तोमर, अजित सिंह सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।