दो टूक, गोण्डा- नगर के नलिनी एकाडेमी खैराबाग बडगांव के परिसर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को प्रबंधक पंकज भारतीय व प्रधानाध्यापक बनवारी लाल गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बहराईच मे महाविघालय में सहायक आर्चाय के पद पर तैनात डा प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव आयोजन मे मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नलिनी एकाडेमी के संस्थापक स्व. रामशरण गुरु जी ने वर्ष 2008 मे इसकी स्थापना की। तभी से यह संस्थान निरन्तर प्रगति कर रहा है। डा प्रशान्त ने बच्चो से कहा की सभी मन लगाकर पढाई करे क्योकि आप लोग ही देश को आगे ले जायेगे। कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र व टिफिन, पानी की बोतल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संध्या गौड, सहायक अध्यापिका नन्दिनी सिंह, पूनम प्रजापति, निधि पाण्डेय, अपर्णा कश्यप, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव, अधिवक्ता रामसागर, मधुर यादव व अभिभावक मनीष कुमार, अफजाल खां, सन्तोष प्रजापति, मुन्ना चच्चा आदि मौजूद रहे।