गोण्डा- डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर गरजा बुलडोजर, नेहरू स्टेडियम के गेट के सामने लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया। डीएम ने नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार के पास हो रहे अनाधिकृत निर्माण को रोककर सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के आदेश बीते 29 मार्च 2024 को जारी किए थे। उप जिलाधिकारी सदर को इस कार्यवाही को सुनिश्चित करने के लिए तीन दिन का समय डीएम ने दिया था। जिलाधिकारी ने अवैध कब्जे को लेकर नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी सदर को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर 31 मार्च तक कार्यवाही सुनिश्चित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सख्त निर्देश दिए थे। नायब तहसीलदार ने रविवार को बताया की डीएम के निर्देश पर बुलडोजर की मदद से नेहरू स्टेडियम के गेट के सामने लोगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवा दिया गया है।