दो टूक, गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु 30 मार्च को स्वीप वॉकथॉन का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। यह वॉकथॉन नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कालेज (टामसन) से प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होकर श्री लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज गोण्डा में समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र - छात्राओं एवं उनके अभिभावको के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस वॉकथान का मकसद जनपद गोंडा में मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। इस दौरान सभी छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गोण्डा में 20 मई को मतदान होना है अतः मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।