दो टूक, गोण्डा- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई शौचालय, पेयजल, टेंट हाउस, प्रकाश व्यवस्था, वाहनों के खड़े होने आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए की सभी तैयारियां समय रहते ही पूरी कर ली जाए इसमें किसी भी प्रकार के लापरवाही ना बरती जाए। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान उन्हें पर्याप्त निर्देश दिए जाने हेतु लाउडस्पीकर भी लगाये जाए। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर आदि उपस्थित रहे।