दो टूक, गोण्डा- जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण को लेकर एलडीएम एवं बैंको के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में गुरुवार को बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन संपन्न होने तक सभी खातों पर निगरानी रखी जाए। यदि किसी खाते में संदेहास्पद लेनदेन हो तो उसपर विशेष नजर रखी जाए। निर्वाचन के दौरान सभी अभ्यर्थियों का अलग खाता खोला जाएगा और उस खाते में होने वाले लेनदेन पर निगाह रखी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के अधिकारी व कर्मचारी नगदी के आवागमन के दौरान अपने साथ पर्याप्त साक्ष्य रखें। जनपद में उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। बैंक के कर्मचारी अपना पहचान पत्र अवश्य रखें जिससे एफएसटी टीमे उनकी पहचान कर सके। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, समस्त एसडीएम संबंधित आधिकारी उपस्थित रहे।