दो टूक, गोण्डा-- लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों की घोषणा शनिवार को होने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर पुलिस व राजस्व टीम अलर्ट मोड़ मे आ गए। इसी के साथ प्रशासन आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में जुट गया है। अधिकारी आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए सड़कों पर सभी अधिकारी उतर आये। चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए शाम को ही अधिकारियों के नेतृत्व में अलग-अलग टीम सड़कों पर उतर गईं। अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने जेसीबी की मदद से दीवारों, खंभों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर-बैनर हटवाने शुरू किये। शनिवार शाम को इटियाथोक कस्बे व बाजार मे अनेक जगह सीओ सदर शिल्पा वर्मा व थाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने पुलिस फ़ोर्स व राजस्व टीम के साथ जेसीबी की मदद से दीवारों, खंभों पर लगे बैनर पोस्टर उतरवाने शुरू किये। चुनावी माहौल बनाने के लिए लगाए गए पोस्टर- बैनरों को हटाए जाने का सिलसिला यहाँ देर शाम तक जारी रहा। मौके पर राजस्व निरीक्षक देवी प्रसाद, कन्हैया लाल, लेखपाल राम बहादुर, राकेश कुमार, थाना के निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय सहित भारी संख्या मे पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।